आगरा : आज ताज महल पर कनाडा के प्रधानमंत्री दीदार करने परिवार सहित आए| कड़ी सुरक्षा के बीच पत्नी और बच्चो संग उन्होंने ताजमहल का दीदार किया। जस्टिन ट्रुडो का पुरातत्व विभाग व सीआईएसएफ के अधिकारियों ने ताजमहल पर उनका अभिवादन किया और ताजमहल का दीदार किया। जस्टिन ने ताजमहल को अद्भुत इमारत बताया।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो आज ताजमहल के दर्शन के लिए आगरा पहुंचे। जस्टिन ट्रूडो तय समय सुबह 9 बजकर 50 मिंट से 40 मिंट देरी से ताजमहल पहुंचे। जस्टिन ट्रूडो ने परिवार के साथ फोटो खिंचवाने के लिए आतुर दिखाई दिए। सूत्रों के अनुसार उन्होंने कई बार ताजमहल के अंदर अपने परिवार के साथ अलग-अलग पोज में फोटो खिंचवाने के लिए खुद फोटोग्राफर्स से आग्रह किया। रेड प्लेटफार्म जाते समय ताजमहल का छोटा बड़ा दिखना उनके लिए काफी आश्चर्यजनक रहा।