धूम पायल को हारा फ्रेंड क्लब पहुंचा चौथे राउंड मे
आगरा : खेलो इंडिया खेलो से प्रेरित मिशन मोदी क्रिकेट प्रीमियर लीग 2018 मे खेले गए मैचो मे गुरुवार को तीसरे राउंड दूसरा मैच नन्द स्टील व चाहर अकेडमी और तीसरा तीसरा मैच धूम पायल व फ्रेंड क्लब के बीच खेला गया | जिसका विधिवत शुभारंभ आगरा के मंडलायुक्त के० राममोहन राव ने भारत माता के समक्ष माल्यार्पण कर किया| खिलाड़ियो का मनोबल बढ़ाने के लिए मंडलायुक्त ने टीमों के खिलाड़ियो से हाथ मिला कर उनका पूर्ण परिचय भी लिया| मैच का रोमांच देख कर मंडलायुक्त के० राममोहन राव ने खिलाड़ियो की गेंद को भी अपने बल्ले पर खेला | तीसरे राउंड के दूसरे मैच मे चाहर अकेडमी ने नन्द स्टील को हारा दिया और तीसरे मैच मे फ्रेंड क्लब ने धूम पायल को हारा दिया और चौथे राउंड मे प्रवेश किया|
मंडलायुक्त के० राममोहन राव ने कहा कि एक माह से चल रहे इस विशाल आयोजन के लिए आयोजन समिति बधाई की पात्र है और शहर मे इस टूर्नामेंट से भी खेलो की प्रतिभा निखर कर आएगी| मैदान पर आयोजन समिति ने होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया| जिसमे सभी ने एक-दूसरे को गले मिल कर होली के पवित्र पर्व की शुभकामनायें दी|
पहला मुक़ाबला
जेपी स्पोर्ट्स क्लब पर टूर्नामेंट मे तीसरे राउंड के दूसरे मैच मे श्यामा चाहर अकेडमी ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खो मुकेश 74 व राहुल 31 रनो के सहयोग से 20 ओवर मे 174 रन बनाए| जिसके जबाब मे मैदान पर रन बनाने उतरी नन्द स्टील एकादश ने सभी विकेट के खो कर धीरज 51 रन व प्रेम के 23 रनो की पारी से 19 ओवर मे अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में विफल रही और महज 146 रन बना सकी और हार गई | मुकेश को गौरव बंसल ने मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार दिया|
दूसरा मुक़ाबला
तीसरे मैच में धूम पायल एकादश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खो कर कुशवीर व विशाल के क्रमशः 58 व 37 रनो की सहयोग से 20 ओवर मे 150 रन बनाए| वही, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मैदान मे उतरी फ़्रेंड्स क्लब ने 2 विकेट के नुकसान पर 16 ओवर मे फेज के 58 रन व आर्यन के 54 रनो की मदद से 151 रन बना लिए और धूम पायल को दिया और चौथे राउंड मे अपनी जगह बना ली| आर्यन कपूर को मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार को समाजसेवी केशव अग्रवाल ने दिया|
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाजसेवी गौरव बंसल, रवि दुबे, कौशल किशोर सिंघल, फिरोज खान, नरेंद्र शर्मा, यदुवंश यादव, प्रदीप पाठक, जॉय वर्मा, द्रवित शर्मा, प्रशांत रावत, आनंद शर्मा, अमित तिवारी, यादव, शिवा खंडेलवाल, अशोक राजौरा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे|