Display bannar

सुर्खियां

चन्द्रगुप्त के महल जैसा होगा भीम नगरी महल



आगरा : जगदीशपुरा में सजने वाली भीमनगरी का आकर्षण कुछ अलग होगा। 14 से 18 अप्रैल तक जगदीशपुरा में बैनारा फैक्ट्री के पास वाले मैदान में भीमनगरी सजेगी। मंच का निर्माण गुप्तकाल के महलों पर आधारित होगा। इसमें जगह-जगह बौद्ध वास्तुकला भी देखने को मिलेगी। रविवार को भूमि पूजन के साथ भीमनगरी की तैयारियां तेज हो गई हैं। पांच दिवसीय आयोजन का भूमि पूजन भंते विमल सागर ने बौद्ध रीति रिवाज से कराया। 

डॉ. भीमराव अंबेडकर के जन्मोत्सव और भीमनगरी आयोजन समारोह भीमनगर जगदीशपुरा -2018 के पांच दिवसीय कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद और एससी आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया, मेयर नवीन जैन, विधायक डॉ. जीएस धर्मेश, भीमनगरी के अध्यक्ष चौधरी नंद किशोर, महामंत्री जगदीश बाबू पिप्पल, भरत सिंह, छीतर सिंह, शिव नारायण सेहरा, बहादुर सिंह, प्रवक्ता शिवकुमार समी, मीडिया प्रभारी राजकुमार, जिला समन्वयक चंद्र प्रकाश, सुमन प्रकाश कौशल, पूरन चंद्र, तुला राम, दीपेंद्र कुमार, देवेंद्र पिप्पल आदि ने किया। 

भूमि पूजन के उपरांत सांसद रामशंकर कठेरिया ने कहा कि बाबा साहब के जन्मदिन को पूरी दुनिया में मनाया जाता है। बाबा साहब किसी एक जाति न होकर सर्वसमाज के नेता थे। भीमनगर क्षेत्र में नाली खरंजा, सड़क और पानी की समस्याएं दूर कराई जाएगी। मेयर नवीन जैन ने कहाकि जगदीशपुरा में लगने वाली 23 वीं भीमनगरी अब तक की सबसे भव्य और विशाल मैदान में सजाई जा रही है। नगर निगम से भीमनगर क्षेत्र में विकास कार्यों की कमान स्वयं संभालेंगे। विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने कहाकि सभी अधिकारियों से बात कर समस्याओं को जल्द दूर किया जाएगा। 

ये रहे मौजूद 
नंद किशोर, भरत सिंह, देवेंद्र कुमार, जसवंत सिंह, धर्मेंद्र सोनी, नाहर सिंह, अजरुन, भीम प्रकाश, प्रीतम सिंह, ध्रुव प्रकाश, दिगंबर सिंह, सूरजभान गौतम, कमल सोनी, राजन सिंह, ज्ञानेंद्र, अर्पित सारस्वत, भगवान दास प्रजापति