आगरा : अप्रैल का माह अभी लगा भी नहीं की मौसम ने अचानक से ऐसी करवट ली है की दिन मे तेज़ धूप से राहगीरो के कंठ सुख रहे है आम आदमी को पानी के लिए भटकना पड़ता है पर अब ऐसा नहीं होगा क्यूकी सेवा आगरा संस्था ने अपने पहले नि:शुल्क जल के प्याऊ का शुभारंभ शुक्रवार को सूर्यनगर मे किया| कहते है कि गर्मी की प्रचंडता कंठ सूखने का वक्त की तपन के शुरू हो चुके दौर में सूखे कंठ को तृप्त करने से ज्यादा पुण्य का
काम और कुछ नहीं है|
विधायक राम प्रताप चौहान ने सेवा आगरा के जल सेवा की पहली प्याऊ के उद्घाटन किया| सूर्या सिनेमा ग़ांधी नगर मैदान के सामने स्थित प्याऊ का शुभारंभ सेवा आगरा के अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल पेंट ने कहा कि आगरा के लोगों के लिये नई नहीं है, यह अनवरत इसी प्रकार से संचालित रहे इसके लिये नागरिक के रूप में हम सभी को अपने दायित्व बोध के प्रति सजग रहना होगा। आने वाला दौर पीने के पानी की उपलब्धता के लिये और भी चुनौती भरा होना अनुमानित है। जलसेवा की कोशिश है कि ग्रीष्म में आगरा की सडकों से गुजरने वाले राहगीरों को शुद्ध व शीतल पानी अनवरत उपलब्ध रहे ।
ये रहे मौजूद
संस्थापिका सुमन गोयल, क्षेत्र बजाजा के अध्यक्ष सुनील विकल, समाजसेवी सुरेश चंद गर्ग, समीर चतुर्वेदी व राजीव जैन, अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष शिव शंकर अग्रवाल, अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय अग्रवाल, रवि परमार, चेतन वर्मा, हरि ओम गोयल, सुरेश कंसल, रोहित कत्याल, संजय अग्रवाल, विजय निगम, जितेंद्र अग्रवाल, राकेश शर्मा, मनोज श्रीवास, राकेश गुप्ता, बबलू देशभक्त