सेमीफाइनल का महामुक़ाबला कल, विहिप के संगठन मंत्री मनोज कुमार होंगे मुख्यातिथि
आगरा : खेलो इंडिया खेलो से प्रेरित मिशन मोदी क्रिकेट प्रीमियर लीग 2018 मे खेले गए मैचो मे मंगलवार को चौथे राउंड अंतिम 3 मैच यूथ पॉइंट बनाम होटल आशादीप और आरोही संस्था बनाम छवि ज्वैलर्स तथा जीडी गोयनिका चाहर अकेडमी बनाम होटल उत्कर्ष विलास के बीच खेले गए | चौथे राउंड के पहले मैच मे यूथ पॉइंट ने होटल आशादीप एकादश को 50 रनो से हारा दिया और दूसरे मैच को आरोही संस्था के 0 रन पर 2 विकेट गिरने पर टीम के कप्तान ने खेल को आगे न खेलते हुए छवि ज्वैलर्स एकादश को जीत दे दी| तीसरे मैच मे जीडी गोयनिका चाहर अकेडमी ने होटल उत्कर्ष विलास से 8 विकेट से मैच जीता| बुधवार को सेमीफाइनल का पहला मुक़ाबला कल छवि ज्वैलर्स बनाम यूथ पॉइंट के बीच खेला जाएगा| जिसके मुख्यातिथि विश्व हिन्दू परिषद के संगठन मंत्री मनोज कुमार होंगे|
पहला मुक़ाबला
जेपी स्पोर्ट्स क्लब पर टूर्नामेंट मे चौथे राउंड के पहले मैच मे होटल आशादीप एकादश ने टॉस जीत कर यूथ पॉइंट एकादश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया| यूथ पॉइंट ने सभी विकेट खो कर होण्डो के 26 रनो के सहयोग से 19 ओवर मे 126 रन बनाए| जिसके जबाब मे मैदान पर रन बनाने उतरी होटल आशादीप एकादश ने 9 विकेट खो कर रूपेश के नाबाद 15 रनो की पारी से 20 ओवर खेलने के बावजूद अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में विफल रही और महज 76 रन ही बना सकी और सेमीफाइनल मे न पहुँच सकी | होण्डो को मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार फिल्म निर्माता सूरज तिवारी ने दिया|
दूसरा मुक़ाबला
दूसरे मैच में छवि ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर मे श्याम सुंदर व शाहरुख के क्रमशः 116 व 45 रनो के तूफानी बल्लेबाजी से 222 रन बनाए| वही, अपने लक्ष्य को प्राप्त करने मैदान मे उतरी आरोही संस्था के 3 बॉल पर 2 विकेट चले गए और टीम के कप्तान ने आगे खेल को न जारी करते हुए छवि ज्वैलर्स एकादश को जीत देते हुए मैदान से बाहर हो गयी| श्याम सुंदर यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार को समाजसेवी केशव अग्रवाल ने दिया|
तीसरा मुक़ाबला
तीसरे मैच मे होटल उत्कर्ष विलास एकादश ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खो कर ध्रुव के 18 रनो के मदद से 18 ओवर मे 79 रन बनाए| जिसके जबाब मे मैदान पर रन बनाने उतरी जीडी गोयनिका चाहर अकेडमी ने 2 विकेट खो कर दीपक के नाबाद 42 रनो की पारी से महज 7 ओवर मे 81 रन बना दिये और आसानी से अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और सेमीफाइनल मे पहुँच गयी | 3 विकेट लेने पर राज को मैन ऑफ द मैच का पुरुष्कार समाजसेवी कौशल किशोर सिंघल ने दिया|
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रमुख रूप से शकुन बंसल, गौरव बंसल, फिरोज खान, नरेंद्र शर्मा, यदुवंश यादव, प्रदीप पाठक, जॉय वर्मा, द्रवित शर्मा, प्रशांत रावत, आनंद शर्मा, शिवा खंडेलवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे|
कल का सेमीफाइनल
प्रातः 10 बजे से छवि ज्वैलर्स बनाम यूथ पॉइंट एकादश