आगरा : रक्त का दान कर आप न सिर्फ किसी का जीवन बचाने में सहयोगी हो सकते हैं, बल्कि इससे आपका स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहता है। यह कहना था सेवा आगरा की सदस्य जागृति मित्तल का। सेवा आगरा संस्था द्वारा कमला नगर स्थित लोकहितम ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 52 लोगों द्वारा 52 यूनिट रक्तदान किया गया। साथ ही संस्था के सदस्यों ने लोगों को भी रक्तदान कर लोगों की जीवन बनाने में सहयोगी बनने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में संस्थापक अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल ने कहा कि डॉक्टरों का मानना है कि रक्तदान करने से खून में कोलेस्ट्रोल की मात्र नियंत्रित रहती है। रक्तदान करने से शरीर में रक्त बनने की क्रिया भी तेज होती है। यानि रक्तदान कर आप किसी का जीवन बचाने के साथ खुद को भी स्वस्थ रख सकते हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्थापिका सुमन गोयल, रचना कपूर, चेतन वर्मा, संजय खंडेलवाल, विजय वर्मा, नितिन शर्मा, संजय अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, जितेन्द्र कुमार अग्रवाल, पूनम सोनी, डॉ. एसपी सिंह, पंकज अग्रवाल, पंकज मित्तल, अमरदीप सिंह, विजय वर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, दिनेश चन्द आदि उपस्थित थे।