आगरा : अंतराष्ट्रीय नृत्य दिवस पर नटरांजलि थियेटर आर्ट्स द्वारा समूह नृत्य प्रतियोगिताओं "नच ले आगरा" का आयोजन होली पब्लिक स्कूल, सिकन्दरा के सभागार में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित करके किया, संस्कार भारती के संरक्षक योगेन्द्र 'पद्मश्री', प्रबंधक संजय तोमर, मुख्य अतिथि हिमालयन इंटरनेशनल कल्चरल एसोसिएशन, नेपाल के अध्यक्ष निर्मल श्रेष्ठ, नटरांजलि के संरक्षक अतुल सिंह, रजनीश त्यागी ने किया | कार्यक्रमों का शुभारम्भ होली पब्लिक के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना गायन से हुआ| नृत्य प्रतियोगिता का निर्णय प्रख्यात नृत्यगुरु रुचि शर्मा एवं हिमालयन इंटरनेशनल कल्चरल एसोसिएशन, नेपाल की नृत्य गुरु रोशना ने मिलकर किया ।
पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक सरीन एवं कुँवर अनुराग ने मिलकर किया । समूह नृत्य प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे मॉडर्न डांस - यूनिक क्रू इंडिया - प्रथम एवं डा.एम.पी.एस द्वितीय, क्रियेटिव डांस में होली पब्लिक जूनियर स्कूल - प्रथम व मिल्टन स्कूल ताजगंज द्वितीय । फोक डांस में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल को प्रथम पुरस्कार मिला । पुरस्कार वितरण समारोह 8 मई को सुबह 9 बजे से प्रिल्यूड पब्लिक के सभागार में किया जायेगा जिसमें सभी पुरस्कृत प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र एवं मूमेंटो देकर सम्मानित किया जायेगा। नटरांजलि की संस्थापक निदेशक अलका सिंह ने धन्याबाद ज्ञपित किया । मीडिया समन्वयक बंटी ग्रोवर भी मौजूद रहे|