Display bannar

सफाई कर्मचारियों के अधिकारों की होगी रक्षा : कठेरिया

आगरा : अपनी मांगो को लेकर हडताल पर चल रहे नगर निगम के कर्मचारियों ने आज हजारों की सख्या में सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया के निवास पर पहुंच कर अपनी समस्याऐं बताई सांसद कठेरिया ने तुरन्त अपर नगर आयुक्त व ए.डी.एम. सिटी को बुलाया व मेयर नवीन जैन से फोन पर वार्ता कर सभी समस्याओं के बारें में वार्ता की। सांसद कठेरिया ने कर्मचारियों के बीच घोषणा की कि सभी ट्रासन्फर रद्द कर दिये जायेंगे व सफाई कर्मचारियों की सुविधानुसार ट्रान्सफर किये जायेगें व अन्य समस्याओं का समाधान भी अतिशीघ्र पूरा होगा। 

सांसद ने सफाई कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि मेरे होते हुए आपका कोई भी उत्पीड़न नहीं हो पायेगा। मेयर के शहर में आते ही सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक कर सभी समस्याऐं हल कर दी जायेगी। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे, ब्रज क्षेत्र महामंत्री अनिल चौधरी, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद गांधी, क्षेत्रीय मंत्री कमल बाल्मीक, सरपंच झिल्लोराम बाल्मीक, तखत चैधरी मानसिंह, प्रमुख नेता श्याम कुमार कुरूणेश, मुन्नालाल, गौरव बाल्मीक सहित हजारों महिला पुरूष सफाई कर्मचारी उपस्थिति रहे।

Post Comment