सफाई कर्मचारियों के अधिकारों की होगी रक्षा : कठेरिया
सांसद ने सफाई कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि मेरे होते हुए आपका कोई भी उत्पीड़न नहीं हो पायेगा। मेयर के शहर में आते ही सफाई कर्मचारियों के साथ बैठक कर सभी समस्याऐं हल कर दी जायेगी। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष विजय शिवहरे, ब्रज क्षेत्र महामंत्री अनिल चौधरी, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद गांधी, क्षेत्रीय मंत्री कमल बाल्मीक, सरपंच झिल्लोराम बाल्मीक, तखत चैधरी मानसिंह, प्रमुख नेता श्याम कुमार कुरूणेश, मुन्नालाल, गौरव बाल्मीक सहित हजारों महिला पुरूष सफाई कर्मचारी उपस्थिति रहे।
