Display bannar

सुर्खियां

हरि बोल सेवा समिति के समर कैंप का हुआ समापन



आगरा : बल्केश्वर स्थित गणेशराम नागर सरस्वती बालिका विध्यालय मे चल रहे हरि बोल सेवा समिति के तत्वाधान आयोजित हुए दस दिवसीय नि:शुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन किया गया | मंच पर संस्कृतिक कार्यक्रम मे बच्चो ने समर कैंप के अंतर्गत सीखी हुई अलग-अलग तरह की कलाओ का प्रदर्शन किया | बच्चो ने 'अभी तो पार्टी शुरू हुई', स्वीती तेरा ड्रामा मचा है हँगामा' आदि गानो पर शानदार प्रस्तुति दी | कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि महंत कपिल नागर, योगेश गुप्ता पप्पन भाई ने माँ सरस्वती के समक्ष ने दीप प्रवज्जलित कर किया | कार्यक्रम मे संरक्षक केदारनाथ अग्रवाल, रामप्रकाश जुवेलर्स केशव अग्रवाल, मोहित गुप्ता, अमित ग्वाला पार्षद का विशेष सहयोग रहा | अतिथि के रूप मे मोहित कुमार शामिल हुए | 


हरि बोल सेवा समिति की संस्थापिका अध्यक्ष ममता सिंघल ने बताया कि दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मे लगभग 1200 बच्चो ने नृत्य, गायन, मेहंदी, सिलाई-कढ़ाई, स्केटिंग, जूरो-काराटे आदि की क्लास दी गयी जिसमे बच्चो ने अपनी रुचि के अनुसार शिक्षा प्राप्त की | समापन पर प्रतिभाशाली बच्चो को प्रमाण-पत्र दे कर सम्मानित भी किया गया | बच्चो ने बॉलीवुड नंबर पे डांस किया व समर कैंप के दौरान सीखे गए ड्रामे की भी प्रस्तुति दी | मुख्य आकर्षण जूरो-कराटे के हेरतंगेज़ कारनामे को देख कर सभी आश्चर्यचकित हो गए और सबसे ज्यादा तालियाँ बटौरी | समर कैम्प के समापन पर बालिकाओ ने मॉडलिंग मे भी जमकर धमाल मचाया | कार्यक्रम का मंच संचालन कविता गर्ग ने किया |


इस अवसर पर प्रमुख रूप से भोलानाथ अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, बॉबी अग्रवाल, विनय वर्मा, नरेंद्र अग्रवाल, विक्की गर्ग, अरविंद अग्रवाल, भूपेंद्र अरोरा, राजकुमारी अग्रवाल, बेबी अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, सुनीता, रिशा, सरला, बबीता आदि मौजूद रही |