Display bannar

सुर्खियां

जीवन बचाने को जरूरी नहीं डॉक्टर बनना.... जाने क्यो



आगरा : सारस्वत ब्राह्मण सभा द्वारा आगामी 10 जून 2018 दिन रविवार को आयोजित किये जा रहे रक्तदान शिविर कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों को लेकर आज सारस्वत ब्राह्मण महासभा आगरा के पदाधिकारियों की एक बैठक सारस्वत हॉस्पिटल कालिंदीपुरम में आयोजित हुई। बैठक में रक्तदान कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों और ज्यादा से ज्यादा लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई।

अध्यक्ष डॉ विनोद सारस्वत के निर्देशन में सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयासों को तेज करने की बात कही कार्यक्रम संयोजक मदन मोहन शर्मा ने कहा कि किसी का जीवन बचाने को डॉक्टर बनना जरूरी नही है।  हम रक्तदान कर भी लोगो का जीवन बचा सकते हैं। बैठक में महासचिव सत्य प्रकाश सारस्वत, उमाकांत सारस्वत, डॉ देवकीनंदन सारस्वत, कुलदीप सारस्वत, मनीष रावत डॉक्टर नरेंद्र सारस्वत, वेद प्रकाश पाठक, नवदीप सारस्वत, सुधीर सारस्वत, महेश सारस्वत, नीरज सारस्वत, डॉ वीके सारस्वत, डॉ महेश सारस्वत आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।