Display bannar

सुर्खियां

सारस्वत ब्राह्मण महासभा ने किया रक्तदान... जाने कितना यूनिट किया रक्तदान


आगरा : कालिंदी विहार स्थित सारस्वत हॉस्पिटल में रविवार को सारस्वत ब्राह्मण महासभा आगरा के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | शिविर का शुभारंभ डॉ० विनोद सारस्वत, डॉ देवकीनंदन सारस्वत, डॉ कैलाश सारस्वत, मदन मोहन शर्मा सत्य प्रकाश सारस्वत, कुलदीप सारस्वत, कौशलेंद्र सारस्वत, पीके सारस्वत, चंदशेखर सारस्वत, सीताराम सारस्वत द्वारा किया गया | रक्तदाताओं को सारस्वत ब्राह्मण महासभा के द्वारा प्रमाण पत्र दिए गए शिविर के बाद एक सामूहिक वार्ता रक्तदान विषय पर हुई| शिविर मे 41 यूनिट रक्तदान किया गया | सभी रक्तदाताओं को धन्यवाद ज्ञापन किया साथ ही कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कोई नहीं है| सिद्धांत से हम किसी का जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं| 

रक्तदान के अवसर पर सारस्वत ब्राह्मण महासभा रक्तदान शिविर के कार्यक्रम संयोजक मदन मोहन शर्मा ने सारस्वत हॉस्पिटल समर्पण ब्लड बैंक का आभार व्यक्त किया| उन्होंने कहा कि इस तरह की रक्तदान अभियान चलते रहेंगे रक्तदान से कई लोगों का जीवन बचाया जाता है जय सबसे बड़ी समाज सेवा है रक्तदान करने से सेहत पर कोई असर नहीं पड़ता है जो व्यक्ति रक्तदान नहीं करते हैं उनके शरीर से एक सप्ताह के भीतर ही रक्त बर्बाद हो जाता है एक स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में पांच से साढ़े पांच लीटर खून रहता है अधिक रहने पर स्वत: ही नष्ट हो जाता है कार्यक्रम संयोजक ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर पर कोई असर नहीं पड़ता है| रक्तदान करने वाले रक्तदाताओ को बेच पहनाकर स्वागत किया गया | 

ये रहे मौजूद 
राजकुमार सारस्वत, भास्कर जैन, प्रियंका सारस्वत, उमा सारस्वत, कीर्ति सारस्वत, नवनीत सारस्वत, विशाल सारस्वत, राहुल सारस्वत, हर्ष सारस्वत आदि