आगरा : आशा किरण समृद्धि फाउंडेशन द्वारा एक कदम शिक्षा की ओर बढ़ाते हुए आज किशोरी चौपाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय जिला झीलरा ब्लाक सैया में आयोजन किया जिस में बाल यौन शोषण पर इंस्पेक्टर अनूप पवादिया द्वारा महिला कानून की जानकारी दी | संस्था अध्यक्ष रचना सिंह ने बच्चों की माताओं संबोधित करते हुए कही | माँ ही बच्चे की पहली रक्षक है । हमें अपने बच्चों की ध्यान खुद रखना होगा यदि कोई हमारे बच्चों के साथ में अश्लीलता करता है या कोई अन्य गलत प्रक्रिया करता है तो माताओं को बिना किसी शर्म के जाकर कानूनी सहायता लेनी चाहिए इसमें किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।
इन्होने भी किया बच्चो को जागरूक
डॉ० कमलेश शर्मा,प्रतिभा राना, नीरुआहूजा ने पर्सनल हाइजीन और स्वच्छता पर जागरूक किया और सीनेटरी नैपकिन और कापीओं का वितरण किया गया इसी प्रयास को एक कदम और बढ़ाते हुए अगली बार भी हमारी संस्था कहीं किसी ऐसी विद्यालय में स्टेशनरी वितरित का कार्यक्रम फिरसे रखेगी | इस मौके पर समस्त पदाधिकारियों का रीनू वर्मा ने सबका स्वागत और सम्मानकर का आभार वयक्त किया अशोक गोला डॉ० सुमन सिंह, राकेश सागर संध्या आदि मौजूद रहे |