आगरा : अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की लगातार चल रही बैठकों में सोमवार को पांच बैठक वैश्य समाज द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में आयोजित की गई जिसमें पहली बैठक दुरा में छीतरमल अग्रवाल, दूसरी फतेहपुर सीकरी में विनोद सामरिया एंव सोहन बंसल, तीसरी किरावली में पूर्व चेयरमैन मुरारीलाल, चौथी अछनेरा में चेयरमैन डॉ० अशोक अग्रवाल तथा छठवीं रुनकता में मुकेश गोयल के नेतृत्व में आयोजित की गई।
मुख्य संयोजक विनय अग्रवाल ने कहा कि लगातार शहर व ग्राम के प्रमुख संगठनो से संपर्क किया जा रहा है और 16 दिसंबर को होने वाली राजनेतिक हुँकार महापंचायत व शपथ ग्रहण समारोह में व्यापारियों के साथ-साथ अधिवक्ताओ, चिकित्सको व ट्रांसपोटरों से हज़ारो की संख्या में लोगो को सूरसदन में आने का अनुरोध किया। मीडिया एवं बैठक प्रभारी मनीष अग्रवाल ने बताया कि राजू मर्डर केस पर कार्यवाही न होने पर कल जब सड़को पर सेकड़ो की संख्या में सुभाष पार्क से कलक्ट्रेट तक 12 दिसंबर को शांति मार्च निकलेगा तो प्रसाशन को वैश्य समाज का अहसास हो जायेगा| राजू गुप्ता को इन्साफ दिलाने के लिए अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद् आंदोलन छेड़ने को तैयार है | बैठक में सह बैठक प्रभारी मनोज सिंघल व आयोजन समिति के सदस्य अश्वनी गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे |