- शांति मार्च के माध्यम से दी प्रशासन को चेतावनी
- वैश्य समाज ने मार्च निकाल कर प्रशासन पर दिखाई नाराजगी
- राजू गुप्ता को न्याय और मुआवजे के लिए निकला शांति मार्च
- विधायक महेश गोयल एंव राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० सुमंत गुप्ता के नेतृत्व में निकला शांति मार्च
आगरा : अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद द्वारा वैश्य समाज ने राजू गुप्ता हत्याकांड पर ठोस कार्यवाही न होने पर बुधवार को सैकड़ो की संख्या में सुभाष पार्क पर एकत्रित हो कर कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला। शांति मार्च में राजू गुप्ता को इंसाफ दो, राजू गुप्ता के परिवार को मुआवजा दो, व्यापारियों पर अत्याचार बंद करो एवं विवेक तिवारी और सुबोध सिंह को मुआवजा दिया तो राजू गुप्ता के परिजनों को क्यो नही? जैसी हाथ मे लगी तख्तिया वैश्य समाज का रोष मे खास बयान कर रही थी। शांति मार्च अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० सुमंत गुप्ता एंव खेरागढ़ क्षेत्र के भाजपा विधायक महेश गोयल के नेतृत्व में निकाला गया जिसमें वैश्य नेताओ के साथ आम जनता ने भी भाग लिया। वैश्य समाज द्वारा कलेक्टरेट पहुंच कर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एसीएम तृतीय महेश चंद्र को ज्ञापन सौपा। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के माध्यम से डॉo सुमंत गुप्ता ने आरोपी को जेल भिजवाने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की।
विधायक महेश गोयल ने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा वैश्य समाज के साथ कोई भी अन्याय अब सहन नही किया जाएगा । राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० सुमंत गुप्ता ने चेतावनी देते हुए कहा अब भी गिरफ्तारी नही हुई तो ये लड़ाई रुकेगी नही बल्कि प्रशासन के खिलाफ आंदोलन छेड़ा जाएगा और अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद जब तक राजू गुप्ता के परिवार को न्याय व मुआवजा नही दिलवाएगी तब तक शांत नही बैठेगी। मुख्य संयोजक विनय अग्रवाल ने कहा कि शांति मार्च के रूप में वैश्यो व व्यापारियों का रोष सड़को पर है आगामी रणनीति के तहत प्रशासन के खिलाफ हल्ला बोल करेंगे । इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुरारीलाल फतेहपुरिया, सुरेश चंद्र अग्रवाल,मुरारी प्रसाद अग्रवाल, केशव अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, गौरव बंसल, वीरेंद्र गुप्ता, संजय अग्रवाल, भोलानाथ अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, कुलवंत मित्तल, विकास बंसल लड्डू, संतोष अग्रवाल, महेंद्र खंडेलवाल, संतोष मित्तल, पुष्पेंद्र अग्रवाल, डॉ० मंजू बंसल, ममता सिंघल, आशा अग्रवाल आदि मौजूद रहे।