Display bannar

सुर्खियां

चिकित्सा शिविर में सैकड़ो मरीजों को मिला लाभ


आगरा : आरोही संस्था द्वारा निःशुल्क मेगा हेल्थ चेकअप कैम्प व ब्लड डोनेशन कैम्प लिटिल एंजेल्स स्कूल के प्रांगड़ में सम्पन्न हुआ। कैम्प का शुभारंभ डॉ. सुशील गुप्ता व डॉ अशोक सिरोमनि ने किया। कैम्प में लगभग 250 से 350 लोगों ने इलाज व जाँचें कराई। हेल्थ कैम्प में एक्सीलेंट पैथोलॉजी के निदेशक मनीष जादौन द्वारा कैम्प में फ्री ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर,  थाइरोइड, ब्लड ग्रुप, हाइट, वेट आदि जाँचें की गयी | 

आरोही संस्था के निदेशक अमित तिवारी ने बताया कि संस्था इस तरह के कैम्प हर रविवार को अलग-अलग स्थान पर लगाएगी जैसे झुग्गी बस्तियों में और मलिन बस्तियों, जिससे हर व्यक्ति अपना चेक-अप व जांचें निःशुल्क करा सके।

ये डाक्टर रहे मौजूद 
डॉ० एस. के सिंह (फिजिशियन), डॉ०  प्रदीप सिंह (एम.एस,ऑर्थोपेडिशन), डॉ० आलोक मित्तल(नाक,कान,गला), डॉ०  भावना गुप्ता(स्त्रीरोग-विशेषज्ञ/प्रसूतिशास्री), डॉ०  आर.एस कपूर(बाल रोग चिकित्सक), डॉ०  मनोज यादव(दंत चिकित्सक), डॉ०  दिनेश चौहान(नेत्र विशेषज्ञ), डॉ० अवनीश जादौन (फिजियोथेरेपिस्ट)