घनश्याम कृष्णा, औरैया
फफूंद, औरैया : नगर के मुख्य बाजार और घनी आबादी के बीच स्थित पँजाब नेशनल बैंक में शुकवार की बीती रात अज्ञात चोरो को बैक की छ्त पर देख कर थाना पुलिस को सूचना दी गई | बैंक शुक्रंवार से रविवार तक अवकाश होने के कारण बंद है ,अज्ञात चोर इसका लाभ उठाने की फिराक में है अज्ञात चोर दूवारा चोरी के इरादे से आये और बैंक की छ्त पर चढ़कर चोरी की घटना करना चाहते थे | शुक्रवार की बीती रात लगभग ढाई बजे पंजाब नेशनल बैंक की छत पर कुछ लोगों ने दो सन्दिग्ध व्यक्तियों को देखा तथा एक सन्दिग्ध व्यक्ति को गैलरी से पंजाब बैंक की खिड़की के टूटे शीशे से बैंक के अंदर झाँकते हुए देखा गया| रात के समय बैंक की गैलरी में बल्ब जलता है लेकिन उस समय बल्ब नही जल रहा था तीन सन्दिग्ध व्यक्तियों की खतरनाक गतिविधियों को देखकर लोग सकते में आ गए तथा डर के कारण तथा चोरों द्वारा पहचान लिए जाने के कारण उन्होंने हल्ला-गुल्ला नही मचाया बल्कि चुपचाप से प्रभारी निरीक्षक थाना फफूंद को फोन कर दिया | लगभग दस मिनट बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई तब तक सन्दिग्ध चोर भाग चुके थे।
बताया जा रहा है कि बैंक में पहले हुए चोरी के प्रयास में दो दिन शनिवार और रविवार को बैंक की छुट्टी थी जब दो दिन बाद बैंक सोमबार को खुली तब चोरी के असफल प्रयास का पता चला,दूसरी बार पांचवें दिन जब सन्दिग्ध चोरों को लोगों ने देखा तब बैंक तीन दिन के शुक्रवार, शनिवार तथा रविवार के लिए बन्द थी। यह भी बताया जा रहा है कि चोर देखे जाने से लगभग दस मिनट पहले बैंक वाले रोड़ से पुलिस की गाड़ी साइरन बजाती हुई गुजरी थी, सूचना पर पुलिस गाड़ी लेकर पहुंची यदि पुलिस के जवान तीन रास्तों को घेरते हुए पैदल पहुंचते तो सम्भवता चोरों को घेरा जा सकता था। प्रभारी निरीक्षक थाना फफूंद ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची थी और बैंक की छत व समीप की गलियों में भी तलाश की लेकिन कुछ पता नही चला |