Display bannar

सुर्खियां

फिल्म बाटला हाउस कल ही होगी रिलीज... जानिए क्या था विवाद

अंकित सिंह, वाराणसी


मुंबई : बॉलीवुड की चर्चित फिल्म बाटला हाउस 15 अगस्त को रिलीज होगी। उच्च न्यायालय ने मंगलवार को इस फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दे दी है। हालांकि फिल्म के कुछ दृश्यों को देखने से दर्शक वंचित रह जाएंगे। फिल्म के निर्माता ने फिल्म से उन दो दृश्यों को हटा दिया है जिस पर दिल्ली सिरीयल ब्लास्ट 2008 के आरोपियों ने आपत्ति जताई थी। न्यायमूर्ति विभू बाखरू ने मंगलवार को दो दृश्यों को हटाने जाने के बाद फिल्म को देखा। इसके बाद फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दे दी। इसके साथ ही निर्माता निर्देशक को इस बात का हिंदी व अंग्रेजी में डिस्क्लेमर दिखाना होगा कि यह फिल्म दिल्ली पुलिस के फाइलों पर आधारित है और यह डॉक्यूमेंट्री नहीं है। 

आपको बता दे,  फिल्म की कहानी काल्पनिक है और पूरी तरह से सत्य घटना पर आधारित नहीं है। इससे पहले न्यायाधीश के चैम्बर में फिल्म को दिखाया गया। इससे पहले 8 अगस्त को कहा था कि ‘यदि यह पाया जाता है कि दिल्ली के 2008 के सिरीयल ब्लास्ट और मुठभेड़ मामलों की सुनवाई प्रभावित होगी तो बॉलीवुड फिल्म ‘बाटला हाउस’ की रिलीज को रोक दिया जाएगा। जामिया इलाके में स्थित में सितंबर, 2008 में पुलिस और आतंकवादियों की बीच हुई मुठभेड़ पर ही बॉलीवुड फिल्म बटला हाउस बनी है। बटला हाउस मुठभेड़ मामले में आरोपी अरीज खान ने उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल कर इस फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी।