नवनीत मिश्र
संत कबीर नगर : भारतीय मनीषा ने फलदायी वृक्षों के साथ ही पूजनीय वृक्षों की जो परिकल्पना किया था। वह उनकी ही दूरगामी सोच थी। आज उसी के क्रम में अधिक से अधिक पेड़ लगाएं पर्यावरण को बचाएं के उदेश्य के ‘वृक्षारोपण महाकुंभ’ के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 22 करोड़ का पौधरोपण करके, गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराने का प्रयास किया जा रहा है।
अध्यक्षता करते हुए ड़ॉo प्रमोद कुमार त्रिपाठी ने कहा कि वृक्ष हमारे राष्ट्र की एक अमूल्य धरोहर है। इसकी हरियाली एवं सुन्दरता को संतुलित बनाएं रखना ही हम सबका पुनीत कर्तव्य है क्योंकि इन वृक्षो से ही हमें अति महत्वपूर्ण प्राण रक्षक ऑक्सीजन गैस की प्राप्ति होती रहती है । प्रभा देवी शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न संस्थाओं में छात्र-छात्राओं, प्रबन्धक, प्राचार्य, शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के सामूहिक प्रयास से सैंकड़ों पौधरोपण किया गया।
ये रहे मौजूद
प्राचार्य डॉ० राम सोच यादव, डॉo डीo एनo पांडेय, डॉo लालचन्द यादव, डॉo अमरनाथ पांडेय,डॉ० रमेश कुमार, मोo सईद, राजेश पांडेय,अलोक सिंह,विनोद मिश्र,नगेन्द्र कुमार, दीपक सिंह, मनीष कुमार, पूनम यादव, सोनी पांडेय