मनीष कुमार मिश्रा
हजारीबाग : विद्यार्थी अपने अध्ययनकाल के हर क्षण का हमेशा सदुपयोग करें। बिना परिश्रम के अच्छे परिणाम प्राप्त नहीं हो सकते हैं | हमें अपने जीवन में कुछ अलग लक्ष्य हासिल करने के लिए अपनी प्रतिष्ठा और गरिमा को बनाये रखना जरूरी है | ये कहना था मार्खम कालेज स्थित विवेकानंद सभागार में पीजी सेमेस्टर वन में नव नामांकित विद्यार्थियों के लिए आयोजित इंडक्शन मीट की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ० विमल कुमार मिश्र का ।
मार्खम कॉलेज में स्नातकोत्तर विषयों में इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल, हिन्दी और वाणिज्य की पढ़ाई आज से प्रारंभ हो रही है, अगले सत्र से स्नातकोत्तर अर्थशास्त्र की पढ़ाई भी शुरु हो जाएगी | इंडक्शन सत्र की शुरुआत मार्खम कॉलेज पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों द्वारा बनायीं आधारित लघु फिल्म के प्रदर्शन से हुई | कालेज की छात्रा स्वीटी कुमारी राणा ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया |
ये रहे मौजूद
डॉ० कमला प्रसाद, डॉ वी. के. डी. दुबे, डॉ कामेश्वर उपाध्याय, डॉ चंदन कुमार, डॉ० आरके प्रसाद, डॉ० प्रदीप कुमार सिंह, डॉ० विजय कुमार, डॉ० उदय शंकर सिंह, डॉ चंद्रशेखर सिंह