Display bannar

सुर्खियां

फेंकने योग्य प्लॉस्टिक के इस्तेमाल से नागरिक बचें : उप राष्ट्रपति

नवनीत मिश्र, संत कबीर नगर 


दिल्ली : राष्‍ट्रपतिउपराष्‍ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने नागरिकों का आह्वान किया है कि वे फेंकने योग्‍य प्‍लास्टिक के इस्‍तेमाल से बचें और स्‍थानीय समुदाय कूड़े-करकट की तरह फैले प्‍लॉस्टिक की सफाई करें। आईबी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार वे चेन्‍नई में मद्रास विश्‍व विद्यालय के सेंटीनरी ऑडिटोरियम में धर्ममूर्ति राव बहादुर कलवाला कुनन छेत्‍ती के 150वीं जयंती के कार्यक्रम में उपराष्‍ट्रपति ने प्रधानमन्‍त्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा फेंकने योग्‍य प्‍लॉस्टिक का इस्‍तेमाल खत्‍म करने का जिक्र किया और कहा, ‘मैं समझता हूं, यह स्‍वागत योग्‍य अपील है’। रिकों से इसका समर्थन करने का आग्रह करते हुए उन्‍होंने कहा, ‘महात्‍मा गांधी को यह हमारी विनम्र श्रद्धांजलि होगी’।

उन्‍होंने कहा कि यह कलवाला कुनन छेत्‍ती गारू द्वारा अपनाए गए आदर्शों के अनुरूप होगा। स्‍वतंत्रता से पूर्व धर्ममूर्ति राव बहादुर कलवाला कुनन छेत्‍ती द्वारा किए गए लोक हितेषी कार्यों के लिए उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वेंकैया नायडू ने न्‍यासियों द्वारा उनकी विरासत को आगे ले जाने और समाज के कल्‍याण के लिए कार्य करने के लिए उनकी सराहना की।