Display bannar

सुर्खियां

आगरा में 18 को होगी नेशनल रैंकिंग लान टेनिस चैम्पियनशिप

बिग पेजेस डिजिटल टीम


आगरा : आगरा लॉन टेनिस एसोसिएशन द्वारा यूपी टेनिस एसोसिएशन के सहयोग से 18 नवंबर से आगरा लॉन टेनिस सेंटर, सिकंदरपुर, आगरा में चौथी राष्ट्रीय स्तर की आयटा नेशनल रैंकिंग लान टेनिस चैम्पियनशिप CS7 Under- 18 के संबंध में आज सेल्फी रेस्टोरेंट  में एक बैठक का आयोजन किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्नल उमेश वर्मा ने बताया कि UPTA ने उत्तर प्रदेश को आवंटित चौथे अंडर 18 चैंपियनशिप सीरीज की  जिम्मेदारी आगरा को मिली है, इसमें पूरे भारत के AITA रजिस्टर्ड व रैंकिंग बॉयज व गर्ल्स भाग ले सकेंगे। अबतक पूरे देश से 45 एंट्री प्राप्त हो चुकी हैं। आगरा के अलावा उत्तर प्रदेश में केवल लखनऊ में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।

 सचिव संजय शर्मा ने बताया कि साल में 5-6 इस तरह के टूर्नामेंट कराए जाएंगे। जल्द ही सुपर सीरीज का भी आयोजन आगरा में होगा। बाहर से आने वालो में मध्यप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्रा, गुजरात सहित तमाम प्रदेशों से लोग आ रहे हैं। आगरा के कई खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर उच्च रैंक प्राप्त करने में सफल हुए हैं। इसी रैंक के सहारे वे ITF(अंतरराष्ट्रीय टेनिस) में भाग ले सकेंगे। इस अवसर पर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, संयुक्त सचिव प्रशांत सागर, नकुल श्रीवास्तव, ऋषि सान्याल, अनिमेष वर्मा आदि उपस्थित रहे |