Display bannar

सुर्खियां

25 साल बाद याद आये यारो के साथ मस्ती के पल



आगरा : 25 साल के बाद  बैच 1994 के साथ पढ़े साथी आज 25 साल बाद दोबारा वहीं इकट्ठा हुए 'सिल्वर जुबली रीयूनियन' करने । पिच्यासी लड़कों को पिछले दो महीनों के अथक प्रयास के बाद आज यहां एक साथ लाया गया। 6 लोग यूएसए से , दो दुबई से , एक हांगकांग से , एक बैंकॉक से,  दो सिंगापुर से... केवल पुराने साथियों से मिलने के लिए आज यहां आए थे । आगरा के बाहर से आने वालों की गिनती भी 30 से ज्यादा है। यकीनन दोस्तों के प्यार की गहराई को अगर मापना हो तो ऐसे आयोजन को जरूर देखना चाहिए । 25 से भी ज्यादा रिटायर्ड टीचर्स को उनके घर जाकर इनविटेशन दिया गया था । उनके आशीर्वाद वचनों का वीडियो बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप में साझा किया गया और उनका प्रत्यक्ष आशीर्वाद सालों बाद आज सब ले रहे थे । 1994 में प्रिंसिपल रहे फादर जॉर्ज पॉल इस आयोजन के मुख्य अतिथि थे । आज के आयोजन में शामिल होने के लिए नैनीताल में एक जरूरी मीटिंग को उन्होंने पोस्टपोन किया था । कॉलेज के प्रिंसिपल फादर कोरिया, वीपी फादर तथा एडमिनिस्ट्रेशन से जुड़े लोग और कुछ टीचर्स जो अभी स्कूल में ही पढ़ाते हैं सबके सहयोग से यह आयोजन बहुत ही विशाल बन गया था ।

स्वागत में मोहित महाजन और प्रशांत शर्मा ने अपने विचार प्रस्तुत किए फादर कोरिया को सर्वप्रथम धन्यवाद देते हुए मंच पर आशीर्वचन देने के लिए आमंत्रित किया गया । 10 ऐसे टीचर्स को भी दिल भर के याद किया गया जो दुनिया से विदा ले चुके हैं ।  विंग कमांडर राजी नैयर और कैप्टन (डॉ.) विशाल श्रीवास्तव-दो ऐसे साथियों को भी याद किया गया जो बहुत कम उम्र में देश-सेवा करते हुए दुनिया से विदा हो गए । आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा 136 साथियों की विस्तृत जानकारी देती एक अभिनव डायरेक्ट्री जिसका अनावरण फ़ादर जॉर्ज पॉल व सभी टीचर्स के कर-कमलों द्वारा हुआ । इसमें सभी साथियों के नाम, फोटो, जन्मतिथि, उनके काम, उनके परिवार की विस्तृत जानकारी और एक उनके पारिवारिक फोटो को भी शामिल किया गया । जाहिर है इतना डेटा एकत्रित करने के लिए कितने अभूतपूर्व प्रयास किये गये होंगे। व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से 140 से भी अधिक साथियों को 2 महीने में एक साथ जोड़ा गया और सबको एक-दूसरे के बारे में बताया गया । आयोजन को सफल बनाने में डॉक्टर अमित सक्सेना, आशीष साराभाई , नरेंद्र रमानी,  अनुरंजन सिंघल, भुवनेश्वर अग्रवाल, प्रशांत शर्मा, गौरव अग्रवाल, संजय अग्रवाल,  आलोक भास्कर तथा नवीन अग्रवाल की मुख्य भूमिका रही ।