आगरा : कला एवं साहित्य की अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती ब्रज प्रांत के निर्देशन में संस्कार भारती आगरा पश्चिम 'प्रताप' शाखा द्वारा इस बार भी गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति की अनूठी पहल की गई। इस पहल के अंतर्गत स्वतंत्रता प्राप्ति से अब तक देश पर मर मिटे शहीदों का भाव पूर्ण स्मरण किया गया। इस हेतु पंचकुइयां स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से 21 परमवीर चक्र विजेताओं सहित लाला लाजपत राय, कैप्टन सुनील यादव, कैप्टन आशीष देवा, सूबेदार लायक सिंह भदोरिया, लेफ्टिनेंट हरेंद्र सिंह भदौरिया, सीएस मिश्रा, गोविंद सिंह मेहता एवं अन्य शहीदों और वीर सैनिकों की 71 झांकियों के साथ विशाल और भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक पर पहुंची। शोभायात्रा का विधिवत शुभारंभ व समापन सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने किया।
शहीद परिवारों को किया नमन
शहीद स्मारक पर हुए समापन समारोह में शहीदों और सैनिकों के परिवारीजनों का नागरिक अभिनंदन किया गया। भारत माता का पूजन और महाआरती की गई। साथ ही देशभक्ति का भाव मन प्राणों में जगाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।