Display bannar

सुर्खियां

हनुमान जन्मोत्सव पर ऑनलाइन सुरंदरकाण्ड में शामिल हुए 4 हज़ार भक्त


आगरा : रावी इवेंट व सामर्थ्यवान श्री सदगुरुदेव सेवा समिति द्वारा फेसबुक लाइव के माध्यम से एक समय में एक ही दिन में 108 पाठ भक्तों के द्वारा एक साथ किए गए और सबसे बड़ी बात थी कि सभी अपने-अपने घर में बैठ कर के इस पाठ को कर रहे थे इस अनुष्ठान में आगरा के ही नहीं बल्कि भारत ही नहीं विदेशों से भी लोग साथ में जुड़े।  सुन्दरकाण्ड में लगभग 4 हज़ार भक्तो ने धर्मलाभ प्राप्त किया । आज हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर ऑनलाइन सुंदरकांड के पाठ में लोगों ने बहुत भक्ति में भाव के साथ अपने घर पर बैठकर ही अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

संस्था रावी इवेंट्स के निर्देशक मनीष अग्रवाल ने बताया कि सभी ने पूरे विधि विधान के साथ अपने घर पर ही बैठकर लॉक डाउन के नियमों के पालन के साथ सुंदरकांड का पाठ किया । इन ऑनलाइन कि सुविधा से घर के बुजुर्ग, बच्चे सभी लाभांवित हुए। वही सामर्थ्यवान संस्था के संस्थापक पंडित मनीष शर्मा ने बिग पेजेस को बताया कि लॉक डाउन का पालन करने के लिए अनुरोध किया और सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिए अनुरोध किया ।