Display bannar

सुर्खियां

सात चरणों को पार कर अंशुल गुप्ता बनी तीज क्वीन



आगरा : भारत विकास परिषद की समर्पण शाखा ने हरयाली तीज को इस बार ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही तरीको से मनाया। तीजोत्सव को संस्था ने सात भागों में विभाजित किया गया जो कि ऑफलाइन खेला गया अथात मेम्बर्स को सात टास्क दे कर खेला गया जिसमें सभी टास्क के अंक थे । अधिक अंक पाने वाले के आधार पर तीज क्वीन 2020 का चयन किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रीति आनंद, प्रीति सिंह तथा गुंजन अग्रवाल रही।                 

इन चरणों से चुनी तीज क्वीन 
प्रथम चरण राखी सज्जा, द्वितीय चरण फेस मास्क सज्जा, तृतीय चरण नैल आर्ट, चौथा चरण वेजीटेबल ज्वैलरी, पांचवा चरण स्टेंडअप कॉमेडी, छठा प्रोग्राम मेहंदी सज्जा और अंतिम सातवा चरण फैशन वॉक रहा। सातो चरणों के आधार पर भारत विकास परिषद समर्पण की तीज क्वीन 2020 का चयन ऑनलाइन द्वारा चुना गया जिसमें श्रीमती अंशुल  गुप्ता प्रथम विजेता, दूसरे स्थान पर मोनिका डोनेरिया एवं तृतीय स्थान पर डॉ० मोनिका अस्थाना रही रही । 

ये रहे मौजूद 
इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्रज प्रान्त अध्यक्ष विनय सिंह, शाखा अध्यक्ष अखिलेश भटनागर,सचिव राहुल वर्मा, शशि मल्होत्रा, सौरभ गोयल, मुकेश मित्तल, संजीव डोनेरिया, निधि मित्तल, निशी डोनेरिया, साक्षी मित्तल, ललिता गोयल आदि का ऑनलाइन प्रतियोगिता में सहयोग रहा।