आगरा से हाइजेक हुई यात्रियों से भरी बस के यात्री झांसी में मिले
आगरा : आगरा बाईपास से तड़के सुबह बदमाशों द्वारा हाइजेक बस के यात्री झाँसी में पुलिस को मिल गए। न्यू दक्षिणी बाइपास पर जा रही एक बस को कुछ बदमाशों ने हाइजैक कर लिया था। गाड़ी में सवार बदमाशों ने बस को ओवरटेक करने के बाद उसे रोका और बस में सवार हो गए। कुछ दूर जाकर उन्होंने बस के चालक और परिचालक को हाइवे पर उतार दिया और बस को लेकर खुद चले गए। बस हाइजेक होने की खबर से प्रसाशन में हड़कंप मच गया। बस में कुल 34 यात्री सवार थे।
मध्य प्रदेश जा रही थी बस
हाईजैक की गई बस गुरुग्राम से मध्य प्रदेश की ओर जा रही थी। श्रीराम फाइनेंस कंपनी के फाइनेंसकर्मी ने बदमाशों की तरह बस रोकी और उसमें खुद सवार हो गए थे। फाइनेंसकर्मीयो ने ड्राइवर और कंडक्टर पर कुबेरपुर में ही उतार दिया और खुद 34 सवारियों से भरी बस लेकर भाग गए थे।
सुरक्षित मिले यात्री
घटना के बाद से ही हाई अलर्ट के बाद झांसी के पास पुलिस को बस यात्री मिल गए और सभी यात्रियों को बालाजी ट्रेवल्स की दूसरी बस में सवार करा दिया गया । झांसी के पास पुलिस ने यात्रियों से बात की है और सभी यात्री सुरक्षित है। ये जानकारी आगरा के एसएसपी बबलू कुमार ने दी ।