Display bannar

सुर्खियां

इस कारण बुजुर्गो को झेलना पड़ रहा जीवन के सफर में कष्ट


आगरा : सीनियर सिटीजन जाएं तो जाएं कहाँ...! एक तरफ महंगाई का बोझ दूसरी तरफ तीर्थ यात्रा या अपने बच्चो से मिलने के मन को रेलवे मंत्रालय ने किराये में मिलने वाली रियायत को ख़त्म कर धूमिल कर दिया है। भारत के लगभग 25 करोड़ बुजुर्गो के चेहरे पर एक बार फिर से ख़ुशी लौट सके उसके लिए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के बैनर तले प्रदेश स्तर पर धरना-प्रदर्शन कर पुनः महिलाओ के किराये में 50 प्रतिशत व पुरुषो के किराये में 40 प्रतिशत रियायत को वापस कराएँगे। ये कहना था आगरा कैंट स्थित डी.आर.एम कार्यालय में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिलाध्यक्ष मुरारी लाल गोयल का।  

    कोरोना काल के दौरान रेल मंत्रालय की ओर से 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुर्जुर्गो के किराये में दी जाने वाली रियायत को खत्म किये जाने के विरोध में बुधवार को अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत का पांच सदस्यीय दल आगरा कैंट रेलवे के सीनियर डीसीएम आशुतोष सिंह से मुलाकात कर केंद्रीय रेलमंत्री पियूष गोयल के नाम ज्ञापन दे कर बुजुर्गो की पीड़ा से रूबरू कराया। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अशोक अग्रवाल एवं  ब्रज प्रान्त संगठन मंत्री वी. के. अग्रवाल ने सयुक्त रूप से कहा कि रेलवे मंत्रालय द्वारा 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो को एक मात्र किराये में रियायत के हक़ को भी रेलवे ने बिना किसी सूचना के छीन लिया। रेल मंत्री पियूष गोयल से इस सुविधा को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग करते है ताकि बुजुर्गो का सफर आसान हो सके। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला संगठन मंत्री प्रदीप कुमार लूथरा, जिला कोषाध्यक्ष हरिओम गोयल, रणछोर दास अग्रवाल, ऋषभ बंसल, अशोक सबनानी आदि मौजूद रहे।