Display bannar

सुर्खियां

खाटू श्याम जी मंदिर में हुआ श्री श्याम मनुहार संकीर्तन


आगरा : जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर प्रांगण में श्री श्याम सेवादार परिवार ट्रस्ट आगरा की ओर से श्री श्याम मनुहार संकीर्तन का आयोजन किया। जिसमे पुष्प इत्र वर्षा के मध्य भव्य श्री श्याम दरबार, अलौकिक श्रृंगार, अखंड ज्योति व श्याम रसोई का श्याम प्रेमियों ने भक्ति लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष विष्णु शर्मा व राजीव गोयल ने बाबा श्याम के समक्ष पावन ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया।

     जयपुर से आयी जानीमानी भजन गायिका उमा लहरी के भजन 'फंसी भवर में थी मेरी नैया.. चलायी तुमने तो चल पड़ी', जबलपुर से आयी गायिका प्रीति सरगम के भजन 'श्याम तेरी कृपा है...', जयपुर से आयी गायिका लीला सोनीव ने 'सावंरिया लो संभल के तेरा हो जाऊ...' आगरा के भजन गायक मोनू सिंघल ने 'मैं लाडला खाटू वाले का...' आगरा के ही अंशुल अग्रवाल ने 'हम सेवादार है..' के भजनो पर भक्त मंत्रमुग्ध हो कर झूमते रहे।  बंसी वर्मा ने गणेश वंदना से भजनो की शुरुआत की | 

    श्री श्याम सेवादार परिवार ट्रस्ट के सदस्यों की ओर से श्याम बाबा की मंगल आरती उतारी गई। श्याम बाबा का श्रंगार कलकत्ता के फूलो व इत्र से श्याम दरबार के कृष्णा मिश्रा व सुगम पंडित ने किया | कोषाध्यक्ष अंशुल अग्रवाल, सचिव अरुण श्रीवास्तव, मंत्री अभिषेक गोयल व उपाध्यक्ष दीपक दिवाकर ने भजन संध्या की व्यवस्था संभाली | कीर्तन में सुनील शर्मा, सौम्य बंसल, अरुण मित्तल, अनिल मित्तल आदि मौजूद रहे।