बाल प्रतिभाओं को मदर टेरेसा सम्मान से नवाजा
आगरा : नटरांजलि थियेटर आर्ट्स द्वारा नोबल शांति पुरस्कार एवं भारत रत्न सम्मान से सम्मानित मदर टेरेसा के जन्मदिवस पर आयोजित बाल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ नटराज की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया होटल केएलएस के प्रबंधक चेतन मंगल, समाजसेवी रामकिशन अग्रवाल, समाजसेवी नितेश शर्मा, जनसंदेश टाइम्स के संपादक डॉ भानु प्रताप सिंह, न्यूज़ नेक्स्ट इंडिया के संपादक अरविंद सिंह, कवि पवन आगरी और डॉ हिरदेश चौधरी ने किया।
कार्यक्रम संयोजक एवं अंतराष्ट्रीय नाट्य कलाकार अलका सिंह ने बताया कि मदर टेरेसा के जन्मोत्सव पर नाटक, नृत्य व संगीत आदि की बाल प्रतिभाओं के धनी राजा, निमित, राजी, जयेश, खुशनव, अदिति, कान्हा अथर्व, तुषार को सम्मानित कर मदर टेरेसा के व्यक्ति एवं कृतित्व को समझाया गया जिससे बचपन से ही बच्चों में सेवा, सरलता एवं त्याग की भावना को बढ़ावा दिया जा सके । इस अवसर पर रोहित कत्याल, लालाराम तैनगुरिया, निकिता श्रीवास्तव, भावना शर्मा, निर्मला शर्मा, एसके बग्गा, अमित कौरा, टोनी फास्टर, इंदू सिंह, अमित खत्री, नरेश इंदौलिया, मोहित कात्याल, पारुल भारद्वाज, मुक्ता कात्याल आदि मौजूद रहे।