चार सितम्बर को दिग्गजों को मिलेगा अवार्ड... जाने उनके नाम
समाजसेवी बबिता चौहान ने कहा कि आयोजन समिति देश भर से चुने हुए संघर्षशील योद्धाओ को सम्मानित करने जा रही है। पुरुष्कार समारोह में आगरा के अलावा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जयपुर, ऋषिकेश, नजीबाबाद, संम्भल आदि शहरो के पुरुष्कार प्राप्त करने वाले के व्यक्तियो की जीवन के संघर्ष की कहानी भी दर्शको के बीच दिखाई जाएगी। सोलह श्रेणियों में विभाजित कर हर श्रेणी से दो प्रतिभाशाली व्यक्तित्व को होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में गोल्डन आर्चीवर अवार्ड से बॉलीवुड अभिनेता मुकेश त्यागी सम्मानित करेंगे |
बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है सम्मान
रावी इवेंट के प्रबंधक मनीष अग्रवाल ने बताया कि प्रतिभाओ के सम्मान के लिए बना ये मंच निश्चित ही आने वाली पीढ़ी को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रेरित करेगा। किसी भी व्यक्ति को उसके उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान उसे और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है । केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, राज्यमंत्री चौ. उदयभान सिंह और आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र पेंसिया समारोह की भव्यता दूना करेंगे। कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ. विजय किशोर बंसल, कोषाध्यक्ष कविता रायजादा, कुलदीप ठाकुर, डॉ. सचिन मल्होत्रा, मनीष राय, नितिन गोयल, गजेंद्र सिंह, गौरव धवन, अमिता शर्मा, सोनी सिंह, नेहा एंजिल, ऋतिक वार्ष्णेय, अमित शिवहरे, सागर तौमर आदि मौजूद रहे |
इन्हे मिल रहा अचीवर्स अवार्ड
साइबर एक्सपर्ट्स रक्षित टंडन, महिला उघमी संगती बंसल और नीरा कालरा थापर, ज्योतिष विज्ञानं के क्षेत्र में आशिमा शर्मा और हरमीत कौर, समाजसेविका लहर सेठी, योगिता भयाना, सुनीता सिंह और ईभा गर्ग, कला के क्षेत्र में रंजीत सामा और ललित राजौरा, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. सुनीता मल्होत्रा, डॉ. स्मिता राघव, डॉ. शिखा अग्रवाल, डॉ. सुनील सिंह, रियल स्टेट के क्षेत्र में विशाल कक्कड़, पाक विशेषक में अंशुल कंवर, अधिवक्ता के क्षेत्र में नम्रता मिश्रा, युवा उद्यमी यश गुवालानी, व्यापार के क्षेत्र में चंचल अरोरा ।