Display bannar

सुर्खियां

बाल कलाकार रुद्रा रघुवंशी को मिला महामेधा सम्मान


आगरा : सेवा आगरा संस्था और महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट की ओर से संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय में महामेधा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में जी टीवी पर अपने अभिनय से धूम मचा चुकी रुद्रा रघुवंशी के साथ अलीशा राघव और आयुषी शर्मा को महामेधा सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया। सेवा आगरा के अध्यक्ष मुरारी लाल गोयल, संस्थापिका सुमन गोयल, महाकाली धर्मार्थ ट्रस्ट के ट्रस्टी मनमोहन चावला, रविकांत चावला तथा संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मोहिनी तिवारी ने संयुक्त रुप से तीनों प्रतिभाशाली बेटियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह का संचालन डॉ. पिंकी भारद्वाज ने किया। इस दौरान रिटायर्ड पीसीएस श्री राम, डॉ. अनिरुद्ध राघव, डॉ. अभिलाषा सिंह राघव, नीलेश कुमार शर्मा, मीतेन रघुवंशी और प्रभजोत कौर रघुवंशी भी प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। 

बेहद प्रतिभाशाली है रुद्रा रघुवंशी 

आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर दस निवासी रुद्रा रघुवंशी पढाई के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रो में भी बेहद प्रतिभाशाली है। रुद्रा कम उम्र में जी टीवी पर अपने अभिनय का लोहा आगरा को मनवाया था। बीते कोरोना काल में भी वो अपने स्कुल के साथ-साथ तमाम सामाजिक संगठनो द्वारा कराये जा रही प्रतियोगिता में अब्वल स्थान प्राप्त करती है। बचपन से ही रंगमंच से जुडी रुद्रा को अभिनय के साथ-साथ पेंटिंग करने का बेहद शौक है।