Display bannar

सुर्खियां

नीलामी में हर्ष को 20 हज़ार तो केशव 30 हज़ार में ख़रीदा


आगरा : कमला नगर स्थित स्टैग पैंथर्स टेबल टेनिस एकेडमी की ओर से पांच दिवसीय तृतीया स्व. उषा जैन स्मृति टेबल टेनिस प्रीमियर लीग के खिलाड़ियों की नीलामी आयोजित की गयी। लीग के अध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि एकेडमी पर आठ अक्टूबर से शुरू हो रही लीग में प्रतिदिन तीन मैच खेले जायेंगे। जिसमे खिलाड़ियों कि सुविधा को देखते हुए दो रिजर्व डे भी होंगे। नीलामी में कुल छह टीमों को शामिल किया गया। लगातार चार घंटे चली नीलामी के निर्णायक मंडल में आनंद सारस्वत, लव भारत, आशीष पचौरी, पुष्कर दौनेरिया और नीरज गर्ग शामिल रहे।  संचालन सौरभ पोद्दार ने किया।

इन्होने नीलामी में लगायी बोली  

महारानी रॉयल के स्वामी शुभम खण्डेलवाल, टीटी एवेंजर्स के स्वामी अनुज अग्रवाल, रॉयल स्मैशर्स की स्वामी डॉ. श्वेता राठोर, डोमिनेटर्स टीटी के स्वामी मनोज जैन, कूल मून लायंस के स्वामी गोपाल गुप्ता और टेबल टर्नर के स्वामी अंकित सोलंकी ने नीलामी में बोली लगायी।

 नीलामी में ये रहे सबसे महंगे खिलाडी

टेबल टर्नर ने सीनियर वर्ग में सर्वाधिक महंगे खिलाड़ियों में हर्ष शाह (बालक) को 20 हज़ार में ख़रीदा वही हिरदयांशी (बालिका) 24 हज़ार में ख़रीदा। रॉयल स्मैशर्स ने जूनियर वर्ग में सर्वाधिक महंगे खिलाड़ियों में केशव खण्डेलवाल (बालक) 30 हज़ार में ख़रीदा तो महारानी रॉयल्स ने उर्वी सिंह (बालिका) 15 हज़ार में ख़रीदा।