अंशु मलिक बनी वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में सिल्वर जीतने वाली पहली भारतीय
एशियन चैंपियन अंशु के लिए तोक्यो ओलिंपिक यादगार नहीं रहा था लेकिन उसके ठीक दो महीने बाद इस प्रतिभावान रेसलर ने वर्ल्ड चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में पहुंचकर खुद को साबित करने की कोशिश की थी, लेकिन फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। वह विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं हैं। नार्वे में जारी इस प्रतियोगिता में 20 वर्षीय अंशु को ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन हेलेन मरॉलिस ने चित किया। 57 किलोग्राम भारवर्ग के खिताबी मुकाबले में वह जूनियर यूरोपीय चैंपियन सोलोमिया विंक को हराकर पहुंचीं थीं। अंशु अगर फाइनल जीत जाती तो वह यह कारनामा करने वाली पहली महिला और दूसरी भारतीय होती। इससे पहले भारतीय पहलवान सुशील कुमार ही इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में गोल्ड जीतने में सफल रहे हैं।