अब तक 15 नेताओ ने छोड़ी भाजपा... जाने नाम
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में अगले महीने से विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने वाली है। इससे पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी खेमे में भगदड़ मच गई है। योगी आदित्यनाथ कैबिनेट के तीन मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे समाजवादी पार्टी से हाथ मिला सकते हैं। भाजपा छोड़ने वाले पहले ओबीसी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य थे, जो योगी आदित्यनाथ सरकार में श्रम, रोजगार, समन्वय मंत्री के रूप में कार्यरत थे। उनके बाहर निकलने के बाद तीन अन्य भाजपा विधायक रोशनलाल वर्मा, बृजेश प्रजापति और भगवती सागर ने भी लगे हाथ इस्तीफा दे दिया। ये सभी नेता गैर यादव ओबीसी समुदाय से आते हैं।
मौर्य के भाजपा से बाहर होने और बाद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ बैठक के एक दिन बाद, यूपी के मंत्री दारा सिंह चौहान ने योगी आदित्यनाथ सरकार से इस्तीफा दे दिया। भाजपा विधायक मुकेश वर्मा, विनय शाक्य, बाला प्रसाद अवस्थी और अवतार सिंह भड़ाना ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद यूपी के मंत्री धर्म सिंह सैनी का नाम इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में सामने आया। उन्होंने गुरुवार को अपना इस्तीफा दे दिया। उसी दिन अखिलेश यादव से मुलाकात करने वाले सैनी ने यहां तक दावा किया कि 20 जनवरी तक हर दिन "एक मंत्री और दो-तीन विधायक भाजपा छोड़ देंगे"।