पूनम दीदी के भजनो से गूंजा जनक पार्क
आगरा : अलौकिक श्रृंगार, श्रद्धा का उमड़ता सैलाब और संकीर्तन में भक्तिमय संगीत की मधुर ध्वनि पर झूमते श्रद्धालु। श्याम दरबार में एक ओर देश के प्रमुख भजन गायिका साध्वी पूर्णिमा (पूनम दीदी) अपनी स्वर लहरिया बिखेर रही थी तो सामने दर्शक दीर्घा में बैठे आकाशीय वर्षा के बाबजूद हजारो भक्तो का हुजूम उनकी हौसला अफजाई कर रहा था। यह नजारा था मंगलवार को कमला नगर स्थित जनक पार्क का, जहां श्री श्याम परिवार सेवादार परिवार ट्रस्ट की ओर से श्री श्याम महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री श्याम संकीर्तन और दिव्य छप्पन भोग का आयोजन किया। श्री श्याम के जयकारों के बीच कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष विष्णु शर्मा, उपाध्यक्ष अरुण मित्तल, कोषाध्यक्ष अभिषेक गोयल और सचिव अरुण श्रीवास्तव ने खाटू श्याम जी के समक्ष अखंड पावन ज्योति प्रज्वलित कर मंगल आरती उतार कर किया।
आगरा के भजन गायक मोनू सिंघल ने गणेश वंदना की। पूनम दीदी ने मंच पर आते ही श्याम बाबा के आगे शीश झुका कर उपस्थित श्रद्धालुओं का अभिवादन कर सभी देवी-देवताओ का आवाहन कर कार्यकम का शुभारम्भ किया। पहले भजन 'मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा... से संकीर्तन की शुरुआत की। उसके बाद 'अपनी पायल का घुंगरू बना लो मुझे...' 'तेरी रेहमतो का दरिया सरे आम चल रहा है...', 'श्याम मोरे नैनन आगे रहियो...', 'हम पागल दीवानो का बरसाना ठिकाना है....' जैसे एक के बाद एक भजनो से सभी को भावविभोर कर दिया। पूनम दीदी के 'बरसाना बसा लो के जी न लगे...' भजन गाते ही पंडाल में मौजूद भक्तो के आँखों से आंसू बहने लगे। पूनम दीदी से पहले स्थानीय गायकों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर रूबल गुप्ता, सोनेंद्र चौहान, ऋषिक मांगलिक, अंकित बंसल, पंकज लोहिया, केएम शर्मा, अंकित अग्रवाल, विवेक सिंघल, रोहित गुप्ता, कान्हा अग्रवाल, रवि बंसल, लव आदि मौजूद रहे।
दिल्ली के कारीगरों ने सजाया श्याम दरबार
श्याम बाबा का श्रंगार कलकत्ता और दिल्ली से आये कारीगरों ने बेला, चमेली, गैंदा, रजनीगंधा, ऑर्चिड, सफ़ेद और लाल गुलाब के फूलो से श्याम दरबार सजाया। कन्नौज के सुगन्धित इत्रों से श्याम बाबा का अलौकिक श्रंगार किया। श्री श्याम महोत्सव पुष्प-इत्र वर्षा के मध्य अखंड ज्योति और श्याम रसोई ग्रहण कर श्याम प्रेमियों ने धर्मलाभ प्राप्त किया। ट्रस्ट द्वारा सजाये गए 101 किग्रा. के दिव्य छप्पन भोग का सभी भक्तो ने दर्शन किये। देर रात तक चले संकीर्तन में श्याम प्रेमी खाटू नरेश की भक्ति में बेसुध हो कर भक्ति में झूमते-गाते नज़र आये।
बारिश के बाबजूद खचाखच भरा जनक पार्क
संकीर्तन में वृन्दावन से आये खाटू श्याम प्रेमियों के दिल पर राज करने वाली प्रख्यात भजन गायिका पूनम दीदी उर्फ़ साध्वी पूर्णिमा को सुनने की दीवानगी ने बारिश के मौसम में भी श्रोताओं को देर रात तक अपने स्थान से हिलने नहीं दिया। संकीर्तन के दौरान कमला नगर का जनक पार्क का खचाखच भरा रहा और श्याम बाबा के जयकारों से गुंजायमान होता रहा। संकीर्तन में आगरा के आसपास जिलों के हज़ारो श्रद्धालु संकीर्तन पूनम दीदी को सुनने पहुंचे।