मथुरा : देश-विदेश में फैले अपने करोड़ों भक्तों के आराध्य ठाकुर बांकेबिहारी नए साल में नौ दिन तक रोज नई-नई साज सज्जा के साथ छप्पन भोग का आनंद लेंगे। मंदिर के सेवायत गोस्वामी आचार्य मयंक उर्फ बंटू महाराज ने बताया कि नये साल की शुरुआत में ही अपने आराध्य के दर्शन कर पूरे साल की सुख-शांति की कामना लेकर ठाकुर जी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भावना के अनुसार प्रभु को रिझाने के लिए विशेष भोग-राग आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए मंदिर में विशेष सजावट की तैयारियां भी शुरु कर दी गई हैं। इस मौके पर मंदिर के जगमोहन एवं प्रांगण को रंग-बिरंगे गुब्बारे आदि सजावटी वस्तुओं से इस प्रकार सजाया जाएगा, मानो उनका जन्मदिन मनाया जा रहा हो।
आचार्य मयंक ने बताया कि इस दौरान मंदिर की प्राचीन परंपराओं के निर्वहन का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। नौ दिन तक प्रभु को दिन में छप्पन प्रकार के भोग लगाए जाएंगे तथा रात में प्रभु की इत्र एवं केशर मिश्रित दूध से सेवा की जाएगी। गोस्वामी ने बताया कि इन दिनों में सुबह नौ बजे श्रृंगार आरती, दोपहर एक बजे राजभोग आरती और रात्रि साढ़े आठ बजे महाशयन आरती की जाएगी।