Display bannar

सुर्खियां

प्यास कम लगती है तो बन सकती है किडनी के लिए समस्या




यदि आपको प्यास कम लगती है और यूरिन भी कम जाते हैं तो एक बार किडनी का चैकअप जरूर करा लें। अमेरिका से आगरा आए एनआरआई डॉ. रवि कुमार ने बताया कि किडनी की समस्या होने पर अक्सर मरीज सुस्त रहते हैं और भूख व प्यास कम लगती है। डायबिटीज व बीपी के रोगियों में किडनी की समस्या होना आम बात है। क्योंकि किडनी एक छोटा अंग है, जिसे अधिक ब्लड सप्लाइ चाहिए। बीपी कम होने पर किडनी में ब्लड सप्लाइ कम पहुंचती है और यूरिन कम बनता है। यूरिन कम बनने से शरीर के जहरीले व अनावश्यक तत्व पूरी तरह से बाहर नहीं निकल पाते हैं। इससे किडनी के अलावा अन्य अंगों विशेषकर हृदय पर भी विपरीत असर पड़ता है।