Display bannar

सुर्खियां

महोब्बत की नगरी में सजेगा तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पर्यटन बाजार

  • 21 से 23 फरवरी तक होगा आयोजित
  • 35 देशों के 70 से अधिक टूर आपरेटर भाग लेंगे
  • पर्यटन स्थलों की मार्केटिंग करने के लिए किया जा रहा आयोजन 

आगरा : प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ उसकी विश्व स्तर पर व्यापक पैमाने पर मार्केटिंग करने की पर्यटन निदेशालय स्तर पर रणनीति तैयार की गयी है। 21 से 23 फरवरी तक अंतरराष्ट्रीय पर्यटन बाजार आगरा में आयोजित किया जायेगा। इसका मुख्य जोर उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों की मार्केटिंग पर होगा। इस आयोजन के लिए शासन ने 1.55 करोड़ की वित्तीय मदद की है। यह दूसरा अवसर होगा जब पर्यटन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों की मार्केटिंग को यूपी ट्रैवल मार्ट का आयोजन किया जा रहा है। पहला आयोजन एक साल पूर्व इन्हीं माह में लखनऊ में किया गया था। इसके पीछे मुख्यमंत्री की पर्यटन को बढ़ावा देने की सोच है। देश के प्रमुख राज्यों द्वारा पर्यटन की दृष्टि से अपनी मार्केटिंग किए जाने को लेकर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन बाजार आयोजित किए जाते हैं। इन पर्यटन बाजारों के माध्यम से संबंधित राज्यों को विदेशी ट्रैवल एजेंटों के जरिये अपने पर्यटन स्थलों के टूर पैकेज आमने-सामने बैठ कर बेचने-खरीदने का मौका मिलता है। 
          तीन दिवसीय पर्यटन बाजार की खासियत यह है कि यह ताज महोत्सव के दौरान आयोजित किया जा रहा है। इससे ताज महोत्सव को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सकेगी। साथ ही ब्रज के धार्मिक पर्यटन स्थलों से विभिन्न देशों के ट्रैवल एजेंटों को पहली बार रूबरू कराये जाने की योजना है। इससे धार्मिक पर्यटन की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मार्केटिंग का पहली बार अवसर मिलेगा। पर्यटन बाजार में भाग लेने आ रहे विदेशी ट्रैवल एजेंट प्रदेश सरकार के खास मेहमान होंगे। उन्हें पर्यटन बाजार के बाद ब्रज का भ्रमण करा कर वहां के पर्यटन स्थलों से रूबरू कराया जायेगा। इस आयोजन से पहले पर्यटन निदेशालय पर्यटन स्थलों की मार्केटिंग करने का खाका भी तैयार कर लिया है। पर्यटन निदेशालय के उप निदेशक अविनाश मिश्रा ने बताया कि फिक्की के सहयोग से प्रदेश में पांच ट्रैवल मार्ट आयोजित किए हैं। मार्ट में लगभग 35 देशों में 70 से अधिक टूर आपरेटर भाग लेंगे।