गर्भावस्था में सांस फूलना व घबराहट को नजरअंदाज न करें
यदि आप गर्भ से हैं और सांस फूलना, घबराहट, बैचेना व बुखार जैसे लक्षण नजर आते हैं तो इसे नजरअंदाज न करें। यह एम्बोलिजम ( नस में खून का घक्का जमने) के लक्षण भी हो सकते हैं। जिससे आपकी जान पर बी बन सकती है। क्रीटीकेयर-2016 में विशेषज्ञों ने बताया कि जो महिलाएं 35 वर्ष से अधिक की हैं और उनका वजन अधिक हैं, साथ में पहले 3-4 बार गर्भधारण कर चुकी हैं, उनमें इसका खतरा अधिक होता है। इससे सम्बंधिक लक्षण नजर आने पर महिला को तुरन्त डॉक्टर का परामर्श लेना चाहिए।