Display bannar

सुर्खियां

शिल्पा शिंदे के ‘भाभीजी घर पर हैं’ छोड़ने पर नोटिस भेजा



मुंबई : अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने चर्चित कॉमेडी नाटक ‘भाभीजी घर पर हैं’ छोड़ दिया है और उनका आरोप है कि शो के निर्माता उन्हें ‘मानसिक रूप से प्रताड़ित’ करते थे। इस कारण से प्रोडक्शन हाउस ने अनुबंध का उल्लंघन करने के लिए उन्हें एक कानूनी नोटिस भेजा है। कार्यक्रम में अंगूरी भाभी का किरदार निभाने वाली 28 वर्षीय अभिनेत्री शिल्पा ने कहा कि समस्या तब शुरू हुई जब निर्माताओं ने उनसे ऐसे अनुबंध पर हस्ताक्षर करने को कहा जो उन्हें कहीं और काम करने से रोकता था।
             शिल्पा ने  बताया, ‘‘ आप किसी को ऐसे विशेष अनुबंध के लिए बाध्य नहीं कर सकते। आप क्यों किसी का करियर बरबाद करने की कोशिश कर रहे हैं? मैं आपको अपने 25 दिन दे रही हूं फिर आपको क्या समस्या है यदि इस बीच में मैं किसी और शो में काम कर रही हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी ऐसे अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं किए। बल्कि मैं तो शो में तब आई थी जब रश्मि देसाई ने अचानक से इसे छोड़ दिया था। मैंने उनकी तब मदद की जब उन्हें जरूरत थी। आज वे अफवाहें फैला रहे हैं कि मैं सेट पर नखरे दिखाती हूं। यही मेरी मानसिक परेशानी की वजह है।’’ ऐसी भी खबरें हैं कि शिल्पा ने मेहनताना बढ़ाने की बात की थी और वह शो पर खुद का डिजायनर चाहती थीं।