Display bannar

सुर्खियां

उत्तराखंड सरकार जल्द ही हरिद्वार के सभी घाटों पर गंगा जल उपलब्ध करायेगी : आर्य



देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने आज राज्य विधानसभा को आश्वस्त किया कि वह बहुत जल्दी हरिद्वार के सभी घाटों पर गंगा का पानी उपलब्ध करा देगी। इस बात का भरोसा सिंचाई मंत्री यशपाल आर्य ने भाजपा विधायक मदन कौशिक द्वारा शून्य काल में इस संबंध में उठाये गये मुददे का जवाब देते हुए दिलाया । इससे पहले, यह मुददा उठाते हुए कौशिक ने कहा कि हरिद्वार के संत सभी घाटों पर गंगा जल उपलब्ध न होने के कारण आमरण अनशन पर चले गये हैं और राज्य सरकार को इस बारे में तत्काल कदम उठाना चाहिए । कौशिक ने कहा कि सभी घाटों पर गंगा जल उपलब्ध न होने के कारण वहां की जनता भी ठगा सा महसूस कर रही है । उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले भी आश्वासन दिया था कि वह जल्द ही सभी घाटों पर गंगा का पानी उपलब्ध करा देगी लेकिन इस संबंध में अभी तक कुछ नहीं किया गया है ।
      कौशिक का समर्थन करते हुए भाजपा ही विधायक यतीश्वरानंद ने कहा कि अगर सरकार जेसीबी मशीनें आदि लगाकर गंगा किनारे का मलबा हटा देती है तो घाटों पर गंगा जल स्वत: आ जायेगा । यतीश्वरानंद ने कहा कि यह कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है और 24 घंटे के भीतर हो सकता है । इस पर संसदीय कार्य मंत्री डा इंदिरा हृदयेश ने कहा कि उन्हें इस मुददे पर कोई जानकारी नहीं है और जानकारी मिलते ही सरकार इस संबंध में उचित कार्रवाई करेगी । इस पर भाजपा विधायकों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वह यह मुददा उठाकर सदन और सरकार को जानकारी ही दे रहे हैं । इस बीच, सिंचाई मंत्री आर्य ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि सरकार जल्द ही हरिद्वार में सभी घाटों पर गंगा का पानी उपलब्ध करा देगी ।