Display bannar

सुर्खियां

जिलाधिकारी और चार पुलिस कप्तानों से अखिलेश ने किया जवाब तलब



लखनउ:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘जन सुनवाई’ प्रणाली पर जनता की शिकायतों के निपटारे में ढिलाई बरतने वाले एक जिलाधिकारी और चार जिलों के पुलिस प्रमुखों से जवाबतलब किया है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि पीलीभीत के जिलाधिकारी तथा फैजाबाद, कासगंज, देवरिया और बस्ती के पुलिस कप्तानों से जवाबतलब किया गया है। मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में ‘जन सुनवाई’ प्रणाली के तहत जनता की शिकायतों के निस्तारण को लेकर की गयी कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निपटारे में लापरवाही बरतने वाले और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिकायतों के त्वरित, प्रभावी और पारदर्शी निपटारे के लिए सपा सरकार ने इस साल जनवरी से देश का पहला एकीकृत पोर्टल ‘जन सुनवाई’ शुरू किया है।