Display bannar

सुर्खियां

‘घरेलू’ महिला संबंधी टिप्पणी पर टाइगर श्राफ ने पैर पीछे खींचे



मुंबई : टाइगर श्राफ की महिलाओं पर की गयी टिप्पणी को लेकर आलोचना हुयी है और अब अभिनेता ने आज अपने बचाव में कहा है कि उनका ऐसा कहने का आशय था कि वह अपनी मां और बहन का सम्मान करते हैं। उल्लेखनीय है टाइगर श्राफ ने कहा था कि उन्हें ‘घरेलू’ लड़कियां अच्छी लगती हैं।

टाइगर ने आन.लाइन पोर्टल को दिये साक्षात्कार में बताया कि उन्हें अपने जीवनसाथी में किस प्रकार के गुण चाहिए और कहा कि मैं गांव की किसी लड़की के साथ रहना पसंद करूंगा, जो घर को साफ रखे और मुझे घर का बना हुआ दे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं गांव की रहने वाली किसी लड़की से शादी करूंगा..जब मैं घर पहुंचू ..तो थकावट दूर करने के लिए मालिश करवाउं। मैं एक घरेलू महिला को पसंद करूंगा।’’ हालांकि ‘हीरोपंती’ के अभिनेता की टिप्पणी बहुत से लोगों के गले नहीं उतरी और उन्होंने सोशल मीडिया पर अभिनेता का झूठे दिखावे के लिए मजाक उड़ाया। सोशल मीडिया पर मिली प्रतिक्रिया के बाद 26 वर्षीय अभिनेता ने तुरंत ट्विटर पर अपनी सफाई दी। हालांकि उन्होंने अपनी टिप्पणी से इंकार नहीं किया और न ही उन्होंने ऐसा कहने से मना किया। उन्होंने लिखा, ‘‘मैं महिलाओं के सशक्तिकरण और समानता का समर्थन करता हूं और हमेशा कहता हूं कि वह पुरषों से बहुत अधिक सक्षम हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह कहने का मेरा मतलब था कि मैं अपनी मां और बहन का बहुत सम्मान करता हूं।’’