Display bannar

सुर्खियां

पाकिस्तान ने छह अफगान जासूसों को गिरफ्तार किया



कराची : पाकिस्तान ने बलूचिस्तान प्रांत में कथित रूप से बम हमलों और निशाना बनाकर हत्याएं करने में शामिल छह अफगान जासूसों को गिरफ्तार करने का आज दावा किया और सभी अफगान शरणार्थियों से देश से निकालने की धमकी दी। बलूचिस्तान के गृहमंत्री मीर सरफराज बुग्ती ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘छह अफगान जासूस, जो शरणार्थी शिविरों में ठहरे हुए थे, प्रांत के पिशिन इलाके से गिरफ्तार किए गए हैं। ’’ इन कथित जासूसों का कथित इकबालिया बयान वाला वीडियो भी मीडिया को दिया गया है जिसमें ये गिरफ्तार लोग कह रहे हैं कि वे धन के लिए अफगान नेशनल डायरेक्टरेट ऑफ सेक्युरिटी के लिए काम करते हैं। अफगान खुफिया एजेंसी की पाकिस्तान को कथित धोखा देने को लेकर आलोचना करते हुए बुग्ती ने दावा किया कि अफगान एजेंसी पाकिस्तान को अस्थिर करने के लिए भारतीय एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है। उन्होंने सभी अफगान शरणार्थियों को प्रांत से निकालने की धमकी दी और कहा कि समय आ गया है कि 25 लाख से अधिक अफगान शरणार्थियों को उनके देश भेजा जाए।