एंट्रीज भेजने की अंतिम तारीख़ 29 सितंबर 2016
आगरा : देश में नेत्रदान के प्रोत्साहन को संकल्पित गैर लाभकारी संगठन अंतरदृष्टि द्वारा आयोजित क्रिएटिव कांटेस्ट दृष्टि 2016 और बड़े स्तर पर मनाया जायेगा। 2011 से शुरू हुए इस अभियान का यह छठवां संस्करण होगा। दृष्टि 2016 क्रिएटिव कांटेस्ट के पोस्टर का विमोचन वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. एस. के. सत्संगी, निदेशक, आई बैंक, आगरा डॉ. शेफाली मजूमदार, वरिष्ठ रंगकर्मी और पत्रकार योगेन्द्र दुबे, हम संस्था के विक्रम शुक्ला एवं अंतर्दृष्टि के श्रीधर उपाध्याय ने किया। पोस्टर का विमोचन करते हुए डॉ. सत्संगी ने उम्मीद जताई कि आधुनिक तरीकों से नेत्रदान प्रोत्साहन को ले कर चलाये जा रहे दृष्टि अभियान को और भी मजबूती मिलेगी। डॉ. शेफाली मजूमदार ने चिंता जाहिर करते हुये कहा कि देश में जितना नेत्रदान होना चाहिए नहीं हो पा रहा है, दृष्टि क्रिएटिव कांटेस्ट एक सशक्त माध्यम है नेत्रदान को प्रोत्साहित करने के लिए, हम सभी को आगे आ कर इसके प्रचार प्रसार में शामिल होना चाहिए।
कैसे करे आवेदन
क्रियेटिव कांटेस्ट में नेत्रदान विषय पर चार श्रेणियों यानी लघु फिल्म, पोस्टर, डिजाइन और ऑडियो जिंगल के लिए एंट्रीज आमंत्रित की जा रही है। डिजाइन श्रेणी में प्रविष्टियाँ भेजने के तरीके में बदलाव किया गया है। डिज़ाइन की प्रविष्टियाँ (उत्पाद) को पोस्ट द्वारा अंतर्दृष्टि कार्यालय 35, अशोका एन्क्लेव, दयालबाग, आगरा भेजना होगा। चुनी हुई प्रविष्टियों को प्रत्येक श्रेणी में गोल्डेन आई और सिलवर आई अवार्ड दिये जायेगें। डिज़ाइन को छोड़ कर सभी अन्य श्रेणीयों में अपनी प्रविष्टियां ऑनलाइन drishti.org.in या antardrishti.org या icareinfo.in वेबसाइट पर अपलोड कर सकते है। प्रविष्टियाँ भेजने की अंतिम तारीख़ 29 सितंबर 2016 है। प्रतियोगिता में किसी भी उम्र के भारतीय नागरिक भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता के लिए किसी भी तरह का प्रवेश शुल्क नहीं है।
ये रहे मौजूद
अखिल श्रीवास्तव, राजेश चौहान, दिलीप सुराना, योगेश, निशांत, अज़हर उमरी, हरदीप आदि|