Display bannar

पूर्व मंत्री अरिदमन ने किया अपने क्षेत्र मे कार्यो का निरिक्षण



आगरा : बाह विधानसभा के विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री राजा अरिदमन सिंह ने क्षेत्र का दौरा किया । सबसे पहले बटेश्वर महादेव मन्दिर पर पहुंचकर पर्यटन विभाग की ओर से कराए कार्यों का निरिक्षण किया । मुख्यमंत्री के प्रमुखता पर हो रहे कार्यों मे शामिल बटेश्वर को पर्यटन का दर्जा देकर विकास कार्य कराए जा रहे हैं जिसमें यमुना पर घाटों की मरम्मत एवं नये घाटों के निर्माण का कार्य जारी हैं जिसका आज राजा अरिदमन सिंह ने निरिक्षण किया एवं कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग के जेई पीके सक्सैना एवं एई लाल सिंह से जानकारियां ली त​था गुणवत्ता का घ्यान रखने के निर्देश दिए । मन्दिर कर्मचारियों को मुख्य मन्दिर के साथ-साथ मन्दिर परिसर के चबूतरे, घाट एवं बरामदों की साफ-सफाई के आदेश दिए। अरिदमन सिंह ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से एवं शिवजी के भक्तों को जब यहां सफाई मिलेगी तो उनका मन प्रसन्न होगा एवं लोग यहां अधिक समय व्यतीत करेंगे ।
         बटेश्वर दौरे के बाद विधायक अरिदमन सिंह क्षेत्र के गांव कूकापुरा में रेलवे द्वारा खोदे गये गड्डे में वारिश के पानी में डूब कर तीन बच्चों की मौत हो जाने पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे, परिवार से मिलकर ढांडस बंधाया तथा जो सम्भव कार्यवाही हो सकती है उसका आश्वासन दिया।

Post Comment