आगरा : रामलाल आश्रम पर फादर्स डे पर अपनों से सताये हुए पिताओ को कुछ पल खुशी देने के लिए केक काटकर मनाया| कार्यक्रम मे आश्रम मे आए अतिथियों ने फादर्स डे का महत्व सभी बुजुर्गो तो बताया| जहां एक तरफ बेटे अपने पिताओ से कंधे से कंधा मिल कर चलते है वही कुछ बेटे ऐसे भी है जिनके पिता आज आश्रम मे रह रहे है| फादर्स डे के अवसर पर आश्रम पहुंचे युवा समाजसेवी विमल कुमार तो उन्होने एक पिता तेजुमल का बेटे से समझोता भी कराया और उनका बेटा अपने पिता से माफी मांग कर वापस ले गया|
फादर्स डे पर भी बेटो से प्रताड़ित 3 पिताओ को आश्रम मे शरण दी गयी| जब उनसे पूछा गया की वो आश्रम मे कैसे आए तो उनका कहना था की बेटे-बहू से परेशान हो गए थे तो रोजाना हमे लज्जित किया जाता था, जब रोज-रोज की जिल्लत से तंग आ गए तो रामलाल आश्रम मे आ गए| सभी ने आश्रम अध्यक्ष शिव प्रसाद शर्मा की मौजूदगी मे केक काट कर फादर्स दे को मनाया| इस अवसर पर सुभाष कक्कर, निर्मल शर्मा, राजेंद्र शर्मा, नीरज पाराशर, प्रमोद शुक्ला, विनय शर्मा, सुंदर लाल नानकवानी, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे|