Display bannar

नदी में डूबने से मां-बेटियों की मौत

रायबरेली : उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में कपड़े धोने के लिये नदी के तट पर गई एक महिला और उसकी दो बेटियों की डूबकर मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक हरिनारायण सिंह ने आज यहां बताया कि सलोन कोतवाली क्षेत्र के करू सिरसिया गांव की रहने वाली नीलम (35) कल अपनी बेटियों शिवकुमारी (12) और राजकुमारी (10) के साथ कपड़े धोने के लिये सई नदी के तट पर गई थी।

उन्होंने बताया कि इसी बीच, राजकुमारी सई नदी में नहाने लगी। इस दौरान वह गहरे पानी में चली गई और डूब गई। उसकी तलाश में नीलम भी नदी में कूद गयी जिससे वह भी डूब गयी। यह देख बाहर खड़ी उसकी बड़ी बेटी भी नदी में उतरी, मगर उसका भी वही हश्र हुआ। सिंह ने बताया कि नीलम और उसकी दोनों बेटियों के काफी देर तक घर ना पहुंचने पर परिजन घाट किनारे पहुंचे तो उन्हें उनके नदी में डूब जाने का संदेह हुआ। उन्होंने बताया कि गोताखोरों की टीम ने कई जगह जाल डालकर खोजबीन की और कई घंटे की मशक्कत के बाद तीनों शव बरामद कर लिए। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।

Post Comment