Display bannar

सुर्खियां

अगर प्रिय मित्र से होती है बार-बार लड़ाई तो याद रखें वास्तु की कुछ बातें

आज के दिन फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। इस दिन को दोस्ती का जश्न मनाने के लिए जाना जाता है। लोग अपने मित्रों को गिफ्ट देते हैं परंतु कई बार हम ऐसे कार्य कर देते हैं, जिसके कारण मित्रता में दूरियां बननी शुरु हो जाती है। वास्तु के अनुसार व्यक्ति ऐसी गलतियां कर जाता है, जिसके कारण मित्रों के मध्य बार-बार लड़ाई होती रहती है।  

      मित्रों के मध्य लड़ाई न हो इसके लिए अपनाएं वास्तु की कुछ उपाय-

* मुख्य द्वार के पीछे या सामने गंदे वस्त्र न रखें। मुख्य द्वार के सामने का स्थान मित्रता को प्रभावित करने वाला माना जाता है।
* कहा जाता है कि जूठा खाने से प्यार और मित्रता में बढ़ौतरी होती है परंतु वास्तु के अनुसार ये झगड़े का कारण बनती हैं। दोस्ती को मजबूत बनाने के लिए एक-दूसरे का जूठा भोजन न खाएं।
* घर की छत पर कबाड़ और अनावश्यक सामान नहीं रखना चाहिए। इस स्थान पर ये सभी चीजें रखने पर पारिवारिक सदस्यों के रिश्तों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
* भूल कर भी मित्रों को रुमाल और परफ्यूम भेंट न करें । ऐसी चीजें भेंट करने पर मित्रता में अविश्वास बढ़ता है।
* मित्रों को कभी भी काले रंग की वस्तु भेंट न करें और न ही उनसे लें। काला रंग राहु को प्रभावित करता है, जिसे दोस्ती के लिए शुभ नहीं माना जाता।
* शनिवार वाले दिन मित्रों से लेन-देन न करें। इस दिन उनसे बहस भी नहीं चाहिए। इस दिन बिना कारण के भी बात बढ़ सकती है।