Display bannar

सुर्खियां

रिवाज संस्था ने आयोजित किया योग शिविर


आगरा : दयालबाग स्थित श्रीराम फार्म हॉउस पर रिवाज़ संस्था की ओर से शनिवार को 'योग भविष्य का आध्यात्म एवं विज्ञान, स्वास्थ्य ही सम्पदा विषय पर एक दिवसीय योग प्रशिक्षण एवं सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत योगाचार्य मुरारी प्रसाद अग्रवाल और डॉ. मनीषा शर्मा, समाजसेवी सुनील स्वतंत्र कुमार, केशव अग्रवाल एवं अध्यक्ष मधु सक्सेना ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रवज्जलन कर किया। दिव्यांग बच्चो के सहित करीब 95 लोगों ने योग किया। योगाचार्य डॉ. मनीषा शर्मा ने कहा कि भारत ही नहीं विश्वभर में योग व आयुर्वेद वरदान साबित हो रहा है। लोग नियमित प्राणायाम को अपनाकर शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर स्वस्थ हो रहे है।  

अध्यक्ष मधु सक्सेना ने बताया कि योग करने से हमें शारीरिक व मानसिक विकारों से भी छुटकारा मिलता है। योग प्रशिक्षण की यह मुहिम आगे भी चलती रहेगी। कार्यक्रम का मंच संचालन सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने किया। धन्यबाद डॉ. पंचशील शर्मा ने दिया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सतीश अरोरा, आशुतोष वार्ष्णेय, वैभव गर्ग, तुषार वार्ष्णेय, निधि बेदी, स्वेता वार्ष्णेय, कविता असीवाल, स्वेता बंसल, संगीता पवरेजा आदि मौजूद रहे।